हरिद्वार।आज निदेशक होम्योपैथिक डॉ जे एल फिरमाल जी एव जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर जी के आदेशानुसार Dogra Family lines , Cantonment military area roorkee हरिद्वार मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर Cantonment Board द्वारा आयोजित बहुद्देशीय शिविर मे एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया । इस शिविर में डॉ दिव्या सिंह, चिकित्सा अधिकारी,राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, ब्रह्मपुर और डॉ भगत सिंह, चिकित्सा अधिकारी,राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, Landhora द्वारा ज़ोडो का दर्द ,महिलाओं से सम्बंधित बीमारी, त्वचा रोग व बच्चों में होने वाली बीमारियां अन्य कई मौसमी बीमारियो के विषय में जानकारी दी और ११५ मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गईं । शिविर में श्री दिनेश कुमार, श्रीं रविन्द्र कुमार व श्री रिफाकत अली का भरपूर सहयोग रहा।
More Stories
शिवभक्तों की सुविधा हेतु हरिद्वार पुलिस ने QR कोड किया जारी, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी
सेवानिवृत हुए सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने दी यादगार विदाई
मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय