हरिद्वार। सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया कि तहसील भगवानपुर अन्तर्गत स्थित शहीदवाला ग्रन्ट, नौकराग्रन्ट, सिकरौढ़ा, डाडली, रूहालकी दयालपुर, बिनारसी उर्फ बुलेड, फक्करहेड़ी, तेज्जूपुर, लतीफपुर खुब्बनपुर, मोलना हल्लूमजरा, हरचन्दपुर, सिरचंदी, मानकपुर आदमपुर, अमरपुर काजी एवं अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत ग्राम खेलपुर नसरूल्लापुर, तेज्जूपुर, फक्करहेड़ी, दरियापुर दयालपुर, चुडियाला मोहनपुर के खाली पडे़ ग्राम समाज के तालाबों को शासनादेश में निहित प्राविधानों के तहत पात्र लाभार्थियों को मत्स्य पालन हेतु 29 वर्षीय पट्टे पर आंवटित किये जाने हेतु दिनांक 10 अप्रैल 2023 को समय दोपहर 12ः00 बजे ब्लॉक सभागार तहसील भगवानपुर में ग्राम समाज तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
तालाब पट्टा आवंटन हेतु इच्छुक एवं पात्र लाभार्थी अपने दस्तावेज (आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति) सहित शिविर में आवेदन कर पट्टा शिविर का लाभ उठा सकते है।
More Stories
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 138वीं जयंती पर पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड के शहरों की शानदार उपलब्धि
पड़ोसी देश नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर नेपाल से लगी राज्य की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक ली