November 23, 2024

पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ली बैठक

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह को लीड बैंक मैंनेजर श्री संजय सन्त ने विभिन्न बैंकों की पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत अब तक की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने अधिकारियां को निर्देश देते हुये कहा कि इस योजना के तहत जिस किसी ने भी आवेदन किया है, उनके लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारित किया जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि यदि किसी कारणवश किसी लाभार्थी को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो उसका कारण उसे जरूर बताया जाये ताकि उसके आवेदन में जो कमी रह गयी है, वह उसे पूर्ण कर सके तथा पी0एम0 स्वनिधि का लाभ उसे मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंकों को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाना है तथा निर्धारित लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, जिसका निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है।

बैठक में श्री पी0 एल0 शाह ने कहा कि कुछ बैंकों की प्रगति तो ठीक है, लेकिन कुछ बैंकों की इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने की प्रगति काफी धीमी है, ऐसे बैंकों की जिमेदारी निर्धारित की जायेगी । उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि इसमें शीघ्रातिशीघ्र सुधार लाया जाये।

इस अवसर डी.एस.टी.ओ नलिनी ध्यानी, इओ लक्सर श्री सी.एस शर्मा, इओ मंगलौर मो0 कामिल, इओ कलियर सुश्री गौहर हयात, इओ भगवानपुर श्री नौशाद अंसारी, इओ लंढ़ौरा श्री सुरेन्द्र पाल, इओ इमलीखेंड़ा श्री आदेश कुमार, नगर पंचायत ढ़ंढेरा श्री संजय रावत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यू.बी.आई,यूको बैक, यू.जी.बी बैंक,आई.ओ.बी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, उत्कर्ष बैंक, उज्जवल बैंक, पोस्ट पेंमेंट बैंक के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed