जिलाधिकारी कार्यालय तथा जनपद स्तर पर स्थापित समस्त कार्यालयों के मध्य परस्पर होने वाले पत्राचार ई-ऑफिस से संचालित किये जाने की कार्यवाही हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, भगवानपुर नोडल अधिकारी नामित
दिनांक 12 अप्रैल,2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा दिनांक 23 मार्च,2023 को जारी शासनादेश के माध्यम से राज्य के राजकीय कार्यालयों/निगमों/स्वायत्तशासी संस्थानों में कार्यों को त्वरित, पारदर्शी एवं पेपरलेस बनाए जाने के उद्देश्य से ई-आफिस का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी ने दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को राज्य के राजकीय कार्यालयों/निगमों/स्वायत्तशासी संस्थानों के साथ-साथ दिनांक 1-5–2023 से उत्तराखण्ड सचिवालय, समस्त विभागीय निदेशालय, निगम मुख्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय के मध्य परस्पर होने वाले समस्त पत्राचार अनिवार्य रुप से ई-ऑफिस के माध्यम से सम्पादित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी कार्यालय तथा जनपद स्तर पर स्थापित समस्त कार्यालयों के मध्य परस्पर होने वाले समस्त पत्राचार हेतु ई-ऑफिस से संचालित किये जाने की कार्यवाही हेतु श्री अशीष कुमार मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट, भगवानपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट, भगवानपुर श्री आशीष कुमार मिश्रा को निर्देश दिये हैं कि वे शासन के निर्देशानुसार ई-ऑफिस सम्बन्धी प्रक्रिया नियत तिथि तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
More Stories
जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा अवैध खनन होने पर औचक छापेमारी की गई
जय बाबा केदार के जयघोष के साथ ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए
भैया दूज: बहनों ने भाई के माथे पर तिलक कर की खुशहाली और लंबी आयु की कामना