हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की गई, जिसमे मंगलवार को सर्वप्रथम देहरादून व बागेश्वर जनपद के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
आज हुई शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 90 महिला अभ्यर्थियों में से 87 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 82 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। साथ ही इस परीक्षा में कुल 159 पुरुष अभ्यर्थियों में से 139 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 134 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
यह परीक्षा 5 मई तक होनी है, जिसमें अलग अलग दिनों में अलग अलग जनपदो के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी श्री हरिहर उनियाल सांख्यिकीय अधिकारी श्री मदन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा हर स्तर पर चेकिंग अभियान
हर महिला को मिले सम्मान, परिवार से ही है अपनी पहचान
विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 2025 का तीसरा प्री-समिट JNCASR, बेंगलुरु में सम्पन्न