हरिद्वार । निदेशक पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के निर्देशानुसार जिला पंचायती राज अधिकारी हरिद्वार श्री अतुल प्रताप सिंह द्वारा आई०टी०डी०ए० कैल्क, देहरादून के माध्यम जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, डी०पी०एम०, डी०ई०ओ० आदि का ई-गवर्नेन्स, डिजीटल लिट्रेसी विषय पर श्री सांई इस्टीट्यूट गोविन्दपुर हरिद्वार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें जल जीवन मिशन से सम्बन्धित निर्माण शाखा, उत्तराखण्ड पेयजल निगम हरिद्वार के अधिशासी अभियन्ता श्री राजेश गुप्ता ने सत्र में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए हर घर जल प्रमाणीकरण वार्षिक डाटा अपडेशन एवं कार्य सहयोगी संस्था के दायित्वों को विस्तारपूर्वक बताया गया तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। जिला पंचायती राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह द्वारा प्रतिभागी कर्मचारियों को तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल जीवन के कार्यों में आवश्यक सहयोग करते हुए हर घर प्रमाणीकरण जोर देते हुए बताया गया कि यह भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया है। इसके उपरान्त भी पेयजल विभाग निर्मित योजनाओं में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का सहयोग करते रहेगें। परन्तु इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इसके लिये 31 मई तक 50 राजस्व ग्राम का हर घर जल का प्रमाणीकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना कार्यदायी इकाई (अमृत) के अधिशासी अभियन्ता श्री सी०पी०एस० गंगवार तथा जल संस्थान के सहायक अभियन्ता भी उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री