हरिद्वार।- सभागार कक्ष तहसील लक्सर, दिनांक 17 मई 2023 जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में अवस्थित ऐसे समस्त तालाब / जोहड जो कि मौके पर अतिक्रमण मुक्त है तथा मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त है को
पात्र लाभार्थियों एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को मत्स्य पालन किये जाने हेतु 29वर्ष के लिए आवंटन किये जाने हेतु दिनांक 17 मई 2023 को तहसील लक्सर के सभागार में आवंटन कैम्प / शिविर का आयोजन किया जाना है। मत्स्य तालाब पट्टा हेतु इच्छुक / पात्र लाभार्थी दिनांक 17 मई 2023 को तहसील लक्सर के सभागार कक्ष में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तालाब पट्टा शिविर का लाभ उठायें।
More Stories
हरिद्वार में CSR ‘सहयोग पोर्टल’ को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
हरिद्वार पुलिस ने कावड़ियों के लिए किया जारी हेल्पलाइन नंबर
आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे जनपद में सम्मान के साथ मनाया जाएगा डीएम