September 8, 2024

मकान में आग लगने से घर का सामान जलकर राख


हरिद्वार। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे एक मकान में भीषण आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से खासा नुकसान हुआ। गनीमत रही की आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब पौने चार बजे रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित एक मकान में आग लग गयी। आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने विकराल रूप धारण कर चुकी आग को बुझाने का काम किया। समय से मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़े हादसे को होने से रोक दिया। मकान स्वामी अर्जुन लाल ने बताया कि घर में दो एलपीजी गैस सिलेंडर रखे थे, जिनका विस्फोट होने का बहुत अधिक खतरा था, लेकिन फायर यूनिट की सतर्कता एवं जान जोखिम में डालकर की गई कार्रवाई से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और सिलेंडरों को विस्फोट होने से बचा लिया। आग इतनी भयंकर थी की आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बन रही थी।

आग से मकान में रखा सारा सामान व शादी के लिए एकत्रित किया हुआ सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।