November 22, 2024

सरकारी योजनाओं के नाम पर हैकर्स लोगों को छलने के लिए कर रहे फोन

हरिद्वार। गीता राजपूत, पीआरडी जवान  के मोबाइल पर आज अचानक 956 58929 93 से फोन आया कि मै विकास भवन से बोल रहा हूं आपने प्रधानमंत्री आवास योजना में जो फार्म भरा था उसमें आपके नाम आवास निकला है सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी आपके खाते में तुरंत ट्रांसफर करनी है। अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड व अन्य खाते की डिटेल दें। जब कॉल किए नंबर पर वरिष्ठ समाजसेवी मनोजानंद ने फोन किया गया  तो उसने कहा कि आपका मकान का पैसा आया हुआ है वह आपके खाते में ट्रांसफर करना है आप अपना नाम बताइए मै अभी कंप्यूटर पर चेक करता हूं जब उन्होंने नाम बताया तो उसने पिता तथा माता का नाम भी पूछा तो बताया कि जो सब्सिडी का पैसा है वह तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर करना है आप अपना आधार नंबर तथा अन्य जानकारी दें जबकि इनके  द्वारा कोई फार्म नहीं भरा गया।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोई हैकर हो सकता है।  ऐसे अगर आपके पास कोई अचानक फोन करता है तो अचानक उसे कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी ना दें अन्यथा वह आपके साथ किसी भी प्रकार का छल कर सकता है आपके खाते से रकम साफ भी  कर सकता है ।इससे पूर्व भी इस प्रकार की कई घटना हो चुकी है।