October 18, 2024

ओडिशा में ट्रेन दर्दनाक हादसाः 233 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा लोग घायल

पश्चिम बंगाल के शालीमार से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल शुक्रवार शाम को उड़ीसा के बालासोर जिले में एक मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे साथ की पटरी पर गिर गए, कुछ ही देर में यशवंतपुर से हावड़ा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन इस पटरी से आ रही थी और वह गिरे हुए डिब्बों से टकरा गई, पैसेंजर ट्रेन के भी कुछ डिब्बे इसके बाद डिरेल हो गए। हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिल रही है और कई लोग घायल हो गए हैं, राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। गैर आधिकारिक जानकारी के अनुसार 3 जून सवेरे तक 233 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। उच्च स्तर पर सभी राहत और बचाव एजेंसियों को सक्रिय कर घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर घटना की स्थिति का जायजा लिया है।

शुरुआती अपुष्ट जानकारी के अनुसार 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों को लेकर अभी तक कोई संख्या की आधिकारिक सूचना नहीं है, हालांकि यह दुर्घटना काफी भीषण है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना को लेकर एक ट्वीट किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि ” ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”

रेल दुर्घटना से संबंधित जानकारी के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं….

खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर 8972073925 और 9332392339
बालेश्वर हेल्पलाइन नंबर 8249591559 और 79784183 22
शालीमार हेल्पलाइन नंबर 9903370746।