हरिद्वार। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार जनकारी देते हुए बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी के नेतृत्व मे दिनांक 18.06.2023 को मुख्यालय हरिद्वार, तहसील रूडकी एव तहसील लक्सर परिसर में समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार श्रीमती संगीता आर्य द्वारा अवगत कराया गया है कि यह सफाई अभियान माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्राधिकरण के पेरा लीगल वॉलेन्टियर्स (पी.एल.वी.) तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रतिभाग करने की अपील की गई है।
स्वच्छता अभियान से पूर्व छात्र / छात्राओं के मध्य स्वच्छता / साफ सफाई के विषय पर पेन्टिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र / छात्राओं को प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
More Stories
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित
राज्य भर में कुट्टू आटे पर निगरानी अभियान जारी, खुले में कुट्टू के आटे की ब्रिकी पर लगा अंकुश
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा जिला प्रशासन