हरिद्वार । मुख्य कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि पी एम किसान सम्मान निधि के ऐसे पात्र कृषक जिनके द्वारा अभी तक ekyc नहीं कराया है साथ ही जिन कृषकों के भू अभिलेख / खसरा खतौनीं को पी एम किसान पोर्टल पर अपडेट नहीं कराया है । उक्त कार्यों हेतु जनपद में दो चरणों में दिनांक 13-15 जून 2023 तक एवम् 24-27 जून 2023 तक ग्राम सभा वार बैठक आयोजित कराई का जा रही है ।उक्त बैठक में 14 वी किस्त हेतु पी एम् किसान अन्तर्गत अवशेष रह गए कृषकों की eKYC, लैंड सीडिंग, बैंक खाते को आधार से सीड किए जाने की कार्यवाही की जाएगी ।
समस्त ऐसे पात्र कृषक बंधु जिनका पी एम किसान का eKYC लंबित है उनको eKYC कराया जाना अनिवार्य है जोकि जन सेवा केन्द्र / पी एम् किसान पोर्टल के माध्यम / पी एम् किसान ऐप के माध्यम से कराया जा सकता है | एक ऐप से वर्तमान में दस कृषकों का eKYC कराया जा सकता है |
जिन कृषक बंधु का बैंक खाता आधार से लिंक एवम् सीड नहीं है कृषक बंधु बैंक जाकर अपने बैंक खाते को आधार से सीड करा ले। इस हेतु पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित पोस्ट पेमेंट बैंक का का भी सहयोग लिया जा सकता है ।
यह समस्त ओपचारिकता पूर्ण होने के बाद ही कृषक बंधुवो को 14 वी किस्त का लाभ प्राप्त हो सकेगा ।
More Stories
राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार