हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवेज शोधन संयंत्र(एसटीपी) की स्थापना हेतु भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवेज शोधन संयंत्र(एसटीपी) की स्थापना हेतु भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने सभी पक्षों को सुनने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यथाशीघ्र सम्बन्धित क्षेत्र का एक संयुक्त निरीक्षण करते हुये अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, परियोजना प्रबन्धक(गंगा) सुश्री मीनाक्षी मित्तल वशिष्ठ, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, बीएचईएल के अधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल