हरिद्वार । मैक्स हॉस्पिटल देहरादून द्वारा प्रैस क्लब में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोफर् 1 बजे तक आयोजित किए गए शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ह्रदय रोग, सामान्य बीमारियों से संबंधित जांच व उपचार हेतु परामर्श दिया गया।
शिविर में बीपी, ईसीजी व शुगर की जांच भी की गयी। शिविर में मैक्स अस्पताल के मेडिकल आफिसर डा.नवीन नाथ, डा.अखिलेश, डा.ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने 60 से अधिक पत्रकारों व अन्य लोगों की जांच कर परामर्श दिया। अस्तपाल की चिकित्सीय टीम में शामिल जसलीन कौर, निकिता भारद्वाज, श्रीराम, रजत, मोहिन सैनी, सोनम, दिव्यांशी, प्रदीप आदि ने शिविर के संचालन में सहयोग किया। प्रैस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया व महामंत्री मनोज रावत ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मैक्स अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुविधा के लिए आगे भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सभी को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डा.शिवशंकर जायसवाल, रजनीकांत शुक्ला, हिमांशु द्विवेदी, श्रवण झा, मुदित अग्रवाल, विकास चैहान, तनवीर अली, एमएस नवाज, सुरेन्द्र बोोकड़िया, सुनील दत्त् पांडे, संजय आर्य, महावीर नेगी, शिवकुमार शर्मा, रतनमणी डोभाल, सुदेश आर्य, सूर्यकांत बेलवाल, मनोज खन्ना, संजय रावल, ललितेंद्र नाथ, सुभाष कपिल, अमर सिंह, ब्रजपाल, बालकृष्ण शास्त्री, अश्विनी अरोड़ा, आनन्द गोस्वामी, मेहताब आलम, अनूप सिंह, काशीराम सैनी, मुकेश वर्मा त्रिलोक चंद भट्ट, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री से एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की