हरिद्वार: श्री अरुण हालदार उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार ने बुधवार को बेलड़ा गांव पहुँच कर विगत 11 जून, 2023 को रुड़की के गांव बेलड़ा में एक युवक की मौत के सिलसिले में घटनास्थल का दौरा किया तथा पीड़ित परिवार के परिजनों से हरिद्वार जाकर उन्हें सांत्वना दी तथा उन्हें इस प्रकरण में पूरा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया l
उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार ने इसके बाद रूड़की में सामाजिक संगठनों के पादाधिकारी तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि से अलग- अलग मुलाकात की व सभी का पक्ष जानाl
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, जेएम रूड़की श्री अभिनव शाह सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी/ अधिकारी मौजूद थे l
More Stories
जलभराव के मुख्य कारक गुमानीवाला चौक ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई व अलाइमेंट कार्य युद्धस्तर पर जारी
प्रशासन की एन्ट्री ही सुविधा की गांरटी; जनमन अस्पताल ऋषिकेश को हाईटैक टीकाकरण कक्ष की सौगात
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव.निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जाए