April 5, 2025

हरिद्वार के सब रजिस्टार बने वीरेंद्र मोहन डोभाल

हरिद्वार।  हरिद्वार सब रजिस्ट्रार कार्यालय की जिम्मेदारी  वीरेंद्र मोहन डोभाल को मिली है वीरेंद्र डोभाल ने आज हरिद्वार तहसील पहुंचकर सब रजिस्टार का कार्यभार  संभाल लिया। वीरेंद्र डोभाल इससे पहले 1984 से हरिद्वार में ही नियुक्त थे। वह 2003 से 2006 के बीच  हरिद्वार  सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बड़े बाबू के रूप में कार्य कर चुके हैं अब उन्हें हरिद्वार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सब रजिस्टार की नियुक्ति मिली है।

वीरेंद्र डोभाल बहुत ही व्यवहारिक और कार्य कुशल अधिकारी हैं

सब रजिस्टार सुमेर चंद गौतम का ट्रांसफर भगवानपुर तहसील में किया गया  हैं श्री गौतम जी के  ट्रांसफर पर हरिद्वार तहसील के वकीलों ने जोरदार विदाई समारोह किया है।