हरिद्वार्। वार्ड 17 तिबड़ी के पूर्व सभासद रामेश्वर व उनकी पत्नि वार्ड पार्षद विमला देवी ने प्रैसवार्ता कर पुत्र वधू द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया। रामेश्वर ने कहा कि पुत्र वधू द्वारा दहेज लेने एवं मारपीट के आरोप लगाए हैं। जबकि इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पुत्र वधू मेरे परिवार को बदनाम करने की नीयत से इस तरह के आरोप लगा रही है।
उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुत्र वधू को मेरे घर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। पूरा परिवार बहू को बेटी की तरह ही प्यार करता है। बहु के साथ किसी भी प्रकार की मार पिटाई नहीं की गयी गयी है। पुलिस इस मामले पर गंभीरता से जांच करे। रामेश्वर ने यह भी कहा कि मैने अपने बेटे की शादी बड़ी धूमधाम से की थी। लेकिन बहु लगाकर अनर्गल आरोप लगाकर मेरे परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रही है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री