November 23, 2024

महामहिम राज्यपाल ने डा0 नरेश चौधरी को उत्कृष्ठ कार्य करने पर् सम्मानित किया

हरिद्वार। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागध्यक्ष/इंडियन रेडक्रास सचिव प्रोफेसर (डा0) नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ सम्पूर्ण वैश्विक महामारी कोविड-19 अवधि में चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अटूट साहस और निस्वार्थ समर्पण भावना से की गयी सामाजिक सेवा एवं उत्कृष्ठ कार्यो के एक सच्चे समर्पित कोरोना वॉरियर्स के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने डा0 नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को जब उच्च स्तर पर सम्मान मिलता है तो वह और अधिक उर्जा से उत्साहित होकर भविष्य में भी उत्कृष्ठ और समर्पित सामाजिक सेवा करने के लिए हमेशा तत्परता से अग्रणीय रहता है, तथा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर अधिक कर्मठता से चुनौतीपूर्ण उत्कृष्ठ कार्य कर जनसमाज की सराहना का पात्र बनकर प्रिय हो जाता है। डा0 नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किये जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की जो प्रेरणा एवं शक्ति मिलती है, वह अतुलनीय है। डा0 नरेश चौधरी ने सभी अपने शुभचिन्तकों को आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ जब भी अतिरिक्त एवं चुनौतीपूर्ण कार्य करने का मौका मिलता है, तो उन सभी कार्यो को कर्मठतापूर्ण सम्पन्न करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होती हैै। और उससे जो आत्मसन्तुष्टि प्राप्त होती है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। ज्ञात हो पूर्व में भी डा0 नरेश चौधरी को राष्ट्रपति पुरस्कार वैक्सीनेशन में प्रधानमन्त्री से प्रशस्ति पत्र, नीति आयोग, मुख्यमन्त्री सम्मान पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार, विभिन्न केन्द्रीय एवं वरिष्ठ राजकीय केबिनेट मन्त्रियों, जनप्रतिनिधियों, उच्च अधिकारियों, साधु सन्तों एवं विभिन्न सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से समय-समय पर सराहनीय उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

You may have missed