हरिद्वार। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर करते हुए कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी नाबालिग ने अपनी मां के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि उसका पिता नशे का आदी है और उस पर बुरी नजर रखता है। पिछले बुधवार को जब वह घर पर अकेली थी तो शराब के नशे में चूर पिता ने उसे बुरी नियत से दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंची उसकी मां ने उसे कलयुगी पिता के चंगुल से छुड़ाया।
छात्रा का आरोप है कि ऐसा कई बार हुआ है। पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने हैवान पति को कई बार समझा चुकी है, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। पीडि़ता व उसकी मां ने मामले में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
More Stories
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली
विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सीएम