हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह की मंगलवार को कलक्ट्रेट में जनपद हरिद्वार के रजिस्ट्रार, कानूनगो एवं उप राजस्व निरीक्षकों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई।
वार्ता के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रजिस्ट्रार, कानूनगो एवं उप राजस्व निरीक्षकों के पदाधिकारियों की विगत 16 जुलाई को रूड़की में पानी की निकासी के दौरान हुई मारपीट से जुड़े पार्षद सचिन चैधरी प्रकरण पर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अब तक इस प्रकरण में जो कार्रवाई की गयी, के सम्बन्ध में रजिस्ट्रार, कानूनगो एवं उप राजस्व निरीक्षकों के पदाधिकारियों को जानकारी दी तथा आश्वासन दिया कि इस प्रकरण में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने पदाधिकारियों से अतिवृष्टि की वजह से आई हुई आपदा की इस घड़ी में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने को कहा।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर आपदा की स्थिति को देखते हुये रजिस्ट्रार, कानूनगो एवं उप राजस्व निरीक्षकों के पदाधिकारियों ने कार्य बहिष्कार वापस लेते हुये 15 दिन का समय दिया तथा इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणाा, उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के प्रान्तीय महामंत्री श्री मनोज पाण्डेय, जिला अध्यक्ष श्री अमरीष शर्मा, महामंत्री श्री आलोक खरे, उत्तराखण्ड लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष श्री देवेश घिल्डियाल, महामंत्री श्री अनूज, जिला अध्यक्ष संग्रह अमीन संघ शशिपाल, महामंत्री श्री मनोज बढ़ाकोटी, चकबन्दी लेखा संघ के जिला अध्यक्ष श्री बंगाल सिंह, श्री रोहित पाल, श्री देवेन्द्र चैधरी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री