हरिद्वार। श्री गणेश जोशी, मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण ने विगत रविवार को जनपद हरिद्वार के जल भराव वाले क्षेत्रों का जायजा लेते हुये सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण को जनपद हरिद्वार में जल भराव के कारण किसानों को हुये नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में बृहस्पतिवार को डाम कोठी में श्री दीपेन्द्र चैधरी, सचिव कृषि, कृषक कल्याण उत्तराखंड ने आपदा से क्षति के संबध में संबधित अधिकारियों की एक बैठक ली तथा अधिकारियों से इस सम्बन्ध में जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण शुक्रवार को जल भराव वाले क्षेत्रों में कृषि को हुये नुकसान का जायजा लेने के लिये अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, स0 गन्ना आयुक्त श्री शैलेन्द्र, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
यूपीसीएल ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान
उत्तराखंड राज्य के लिए ₹547.83 करोड़ की महत्वपूर्ण धनराशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का किया शुभारंभ