September 18, 2025

आन्नेकी के पास वैली ब्रिज आगामी 10 अगस्त तक बनकर हो जायेगा तैयार: जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मोटर मार्ग पर आन्नेकी के पास बरसात से क्षतिग्रस्त हुये सेतु के स्थान पर निर्मित हो रहे वैली ब्रिज को जल्द से जल्द आम जन के लिये उपलब्ध कराने की दृष्टि से वैली ब्रिज का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस वैली ब्रिज को युद्ध स्तर पर तैयार करते हुये आगामी 10 अगस्त तक आम जन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से जनपद के अन्य पुलों तथा सड़कों के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी ली।

इस अवसर पर एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश तोमर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।