September 12, 2024

स्वतन्त्रता दिवस पर हरिद्वार जनपद की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने हेतु दिनांक 15 अगस्त,.2023 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, एफ0एल0 6 सम्मिश्र बार अनुज्ञापन, एफ0एल0 7 रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञापन, एफ0एल0 9/9ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन तथा भांग के पूर्णतया बन्द रहेगें। इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा।