हरिद्वा। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के सख्त निर्देश-कि जहां पर भी जल भराव आदि की स्थति है, वहां पर मच्छर-मक्खी जनित बीमारियों से बचाव हेतु ब्लीचिंग, दवा का छिड़काव शीर्ष प्राथमिकता से करने के क्रम में शुक्रवार को भी ग्राम पंचायत मुंडेट, उदालहेड़ी, झबीरण जट्ट, ब्लाक नारसन, अलावलपुर, टिहरी विकास नगर, ब्लॉक बहादराबाद, अकबरपुर घोगा, माधोपुर हजरतपुर, ब्लाक रुड़की, खेड़ी मुबारिकपुर, खडंजा कुतुबपुर, विकास खण्ड लक्सर आदि जल भराव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग तथा कीटनाशकों का छिड़काव अभियान चलाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त एवं डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह की देखरेख में किया गया।
More Stories
मानसूनकाल-2025 एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के संबंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में माननीय मंत्री सड़क राज्य अजय टम्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और रोजगारपरकता को प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश