हरिद्वार। अर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तरी हरिद्वार में दूधाधारी बर्फानी अस्पताल पुनः शुरू किया जा रहा है। दूधाधारी अस्पताल कोविड काल में बंद हो गया था। 16 अगस्त से दोबारा शुरू किए जा रहे अस्पताल में मरीजों निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल में ओपीडी, सर्जरी और दवाइयां सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क होंगी। अस्पताल में एलोपैथिक और होम्योपैथिक दोनों पद्धतियों से मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि नर सेवा नारायण सेवा की भावना से अस्पताल को दोबारा शुरू किया जा रहा है। अस्पताल के डायरेक्टर अरुणालोक चक्रवर्ती ने बताया कि अस्पताल के संरक्षक संत प्रभुदास महाराज की प्रेरणा से अस्पताल में 12 विशेषज्ञ चिकित्यों की निुयक्ति की गयी है। आगे चिकित्सों की संख्या और बढ़ायी जाएगी। अस्पताल में अत्याधुनिक जांच मशीनें लगाई जाएंगी। सभी जांच निःशुल्क की जाएंगी। जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अलग से होम्योपैथी चिकित्सा विभाग भी स्थापित किया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर