- “हम अपने अमर शहीदों को नमन करते हैं”– प्रवीण चन्द्र झा
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के शहीदों तथा बीएचईएल की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने देश की आजादी के लिए तथा उसके बाद राष्ट्र निर्माण की राह में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए प्रभाग की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी स्थित श्रमिक स्मारकों पर पुष्प गुच्छ अर्पित किए।
अपनी भावांजलि देते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि बीएचईएल को अपने कर्मचारियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि संगठन के सामने आने वाली हर प्रकार की परिस्थितियों में हमारे कर्मचारियों ने हमेशा ईमानदारी तथा लगन से काम करते हुए संस्थान को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दिया है।
इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी श्रमिक स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत श्रमिक शहीदों को दो मिनट के मौन द्वारा अपनी श्रद्धांजलि दी।
More Stories
देवभूमि पधार रहे समस्त शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा–2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
देर शाम सीसीआर भवन में समीक्षा गोष्ठी आयोजित, जिलाधिकारी और एसएसपी ने की अध्यक्षता
Size तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता-SSP