हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में ड्रेनेज सिस्टम के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी को बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ने ड्रेनेज सिस्टम कंे सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जल भराव के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां पर भी जल भराव होता है, उन क्षेत्रों का व्यापक सर्वे कर जल भराव वाले स्थानों को चिह्नित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति को देखते हुये पानी का ढलान किस ओर है, उसका ध्यान रखते हुये ड्रेनेज की योजना तैयार की जाये।
श्री प्रतीक जैन ने बैठक में वर्तमान में ड्रेनेज की क्या व्यवस्था है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में ड्रेनेज की जो क्षमता है, उसका आकलन करते हुये भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये ड्रेनेज प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, जल निगम, विद्युत विभागों के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस भरोसे का दूसरा नाम
वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद का नाम पहले की तरह यथावत, केवल स्टेडियम के परिसर का नाम योगस्थली : मुकेश कुमार
उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक से देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट