हरिद्वार। फिल्म गदर-2 में पाकिस्तान के जनरल का रोल करने वाले वॉलीवुड के सितारे मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर आज हरिद्वार हरकी पौड़ी पहुंचे। उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल्ल, अनमोल मल्ल ने ब्रह्मकुंड पर वैदिक विधि के द्वारा शशिकांत सूरी का अस्थि विसर्जन कर्म कराया।
अस्थि विसर्जन के बाद मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संम्पन्न कराए। उन्होंने अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखांे की वंशावली में नाम दर्ज कराया।
मनीष वाधवा के साथ बेटा बहन व उनकी भांजी भी पहुंची थीं। इस अवसर तीर्थ पुरोहित शगुन भगत, श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित भी मौजूद रहे।
More Stories
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा“नो हेलमेट, नो पेट्रोल / No Helmet, No Fuel” अभियान प्रारंभ किया
चार पीआरडी जवान निलम्बित