December 21, 2024

Free Fire पर लगा बैन हटा, 5 सितबंर से कर सकते हैं गेम को डाउनलोड

सामने आई जानकारी के अनुसार, सरकार ने Free Fire पर लगे बैन को  31 अगस्त 2023 से हटाया है। ऐसे में कंपनी ने नए वर्जन को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की कोशिशों के तहत 5 सितबंर की तारीख तय की है। भारतीय यूजर्स 5 सितबंर से इस गेम को संबंधित ऐप स्टोर्स से डाउनलोड कर सकेंगे।

साल पहले भारत में अचानक बैन हुए लोकप्रिय गेम्स फिर से वापसी करते नजर आने लगे हैं। और आज इस लिस्ट में Garena के Free Fire का भी नाम शामिल हो गया है।

जी हाँ! सिंगापुर आधारित गेमिंग फर्म Garena कथित रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों के चलते भारत में बैन हुए अपने Free Fire गेम को लगभग डेढ़ साल बाद फिर से लॉन्च करने जा रही है। याद दिला दें, सरकार ने पिछले साल फरवरी में इस गेम पर बैन लगाया था।

तब भारत सरकार ने Free Fire गेम द्वारा आईटी एक्ट की धारा 69ए के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए, इस पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर आदि से भी हटा दिया गया था।

लेकिन साफ कर दें कि सरकार के इस फैसले का असर गेम के ‘मैक्स वर्जन’ पर नहीं पड़ा था और यह भारत में इसकी निरंतर उपलब्धता बनी हुई थी।