हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में मा0 मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रमों/प्रवास के दौरान परिलक्षित त्रुटियों के निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष श्री अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्री संदीप गोयल, रूड़की अध्यक्ष श्री शोभाराम प्रजापति, श्रीगंगा सभा के महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ ने मा0 मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दौरान कभी-कभी जो असहज स्थिति पैदा हो जाती है, उसके सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की तथा सुझाव दिया कि प्रोटोकॉल सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिये। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान जिन पदाधिकारियों को वहां नहीं होना चाहिये, वे भी मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सम्बन्धित स्थल पर पहुंच जाते हैं। यहीं बात मीडिया से जुड़े हुये प्रतिनिधियों पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों को केवल कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंचना चाहिये तथा अपना पहचान पत्र अवश्य साथ में रखें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रमों/प्रवास के दौरान वे ही अधिकारी उपस्थित रहें, जो मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं आदि से जुड़े हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एसपी देहात श्री एस0पी0 सिंह, एसपी0 ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, उप जिलाधिकारी श्री लक्ष्मीराज चौहान, उप जिलाधिकारी श्री मनीष सिंह, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल चौहान,एमएनए रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल,एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ