हरिद्वारI जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 के तहत दिनांक 22 सितम्बर,2023 को प्रातः 10 बजे से एस0एम0जे0एन0 कॉलेज रानीपुर में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले, जिसमें विभिन्न फर्में प्रतिभाग करेंगी, के सफल सम्पादनार्थ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मेले के सुचारू संचालन के लिये मेला स्थल के आसपास पर्याप्त पुलिस बल तथा पीआरडी की तैनाती की जाये, मोबाइल टायलेट सहित साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाये, मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के लिये बैठने आदि की उचित व्यवस्था की जाये, मेला स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सहित विद्युत की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ये भी निर्देश दिये हैं कि आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत एम्बुलेंस सहित जनरल फिजिशियन एवं मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था रोजगार मेला स्थल पर की जाये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि रोजगार मेले की समस्त व्यवस्थायें ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
More Stories
मा0 सीएम की प्रेरणा से डीएम जन दर्शन निर्णायक फैसलों से जन के लिए न्याय, शिक्षा, सहायता की ओर अग्रसर
आम सड़क पर गुंडागर्दी कर शांति व्यवस्था प्रभावित करना कांवड़ियों को पड़ा भारी
मानसूनकाल-2025 एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के संबंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में माननीय मंत्री सड़क राज्य अजय टम्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई