
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार स्थित श्रीरामानुज कोट के संस्थापक अध्यक्ष अनंतश्री विभूषित 1008 स्वामी शेषनारायणाचार्य का निधन मंगलवार की रात्रि को हृदयगति रुकने के कारण हो गया। ब्रह्मलीन स्वामी शेषनारायणाचार्य को सन्यासी परंपरा के अनुसार आश्रम परिसर में ही भू समाधि दी गई।इस दुखद मौके पर बड़ी संख्या में संत महंतो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रह्मलीन स्वामी शेषनारायणाचार्य का संस्कार उनके उत्तराधिकारी शिष्य डॉ. मोदनारायणाचार्य ने किया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद,स्वामी विशेश्वरानंद, स्वामी रामकृष्ण, सतपाल ब्रह्मचारी, ऋषिश्वरानंद जी माधवाचार्य जी महंत शिवानंद मां दुर्गा दास बाबा हठयोगी, रघुवीर दास,महंत बिहारी शरण, अमलेश्वर पुरी, महावीर वशिष्ठ, भाजपा नेता ओम प्रकाश जमदग्नि, बृजभूषण विद्यार्थी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, दिव्यांशु विद्यार्थी, मनोज जगमोला, पार्षद अनिरुद्ध भाटी,पं. राजेंद्र शर्मा, सूरज शर्मा, कपिल शर्मा जौनसारी,मनोज महंत सहित विभिन्न आखड़ो व आश्रमों के संत-महंत, महामंडलेश्वर के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण व स्थानीय नागरिक मोजूद रहे।।

More Stories
किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या के गंभीर प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास आदि ने मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया