हरिद्वार। एक युवती ने शनिवार को गंगनहर पुल से छलाग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने मशक्कत के बाद युवती को नहर ने निकालकर उसकी जान बचाई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एक युवती अपने परिजनों के साथ यहां पिरान कलियर में जियारत के लिए आई थी। अचानक युवती ने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में डूबता हुआ देख वहां तैनात जल पुलिस के जवानों ने बिना देर किया नहर में कूदकर युवती को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया।
पुलिस ने जवानों ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवती ने गंगनहर में छलांग क्यों लगाई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। युवती के बचा लिए जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
More Stories
नव नियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी से विचार विमर्श किया
राजस्व विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त जाँच मे लालढाग क्षेत्र के 06 सस्ता ग़ल्ला विक्रेताओं की आकस्मिक जाँच की
प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी ने ली शपथ