January 12, 2026

विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून स्थित विधानसभा भवन में बागेश्वर सीट से निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने श्रीमती पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पार्वती दास को शुभकामनाएं दी और बागेश्वर की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के इतिहास में पहली बार क्षेत्र की जनता ने महिला प्रत्याशी को अपना विधायक चुना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर के विकास के लिए स्व. श्री चंदनराम दास जी द्वारा जिन कार्यों को आगे बढ़ाया गया था, अब इन कार्यों को श्रीमती पार्वती दास जी तेजी से आगे बढ़ाएंगी। समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, श्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट भी उपस्थित थे।

You may have missed