देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून स्थित विधानसभा भवन में बागेश्वर सीट से निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने श्रीमती पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पार्वती दास को शुभकामनाएं दी और बागेश्वर की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के इतिहास में पहली बार क्षेत्र की जनता ने महिला प्रत्याशी को अपना विधायक चुना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर के विकास के लिए स्व. श्री चंदनराम दास जी द्वारा जिन कार्यों को आगे बढ़ाया गया था, अब इन कार्यों को श्रीमती पार्वती दास जी तेजी से आगे बढ़ाएंगी। समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, श्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट भी उपस्थित थे।
More Stories
जलभराव के मुख्य कारक गुमानीवाला चौक ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई व अलाइमेंट कार्य युद्धस्तर पर जारी
प्रशासन की एन्ट्री ही सुविधा की गांरटी; जनमन अस्पताल ऋषिकेश को हाईटैक टीकाकरण कक्ष की सौगात
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव.निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जाए