हरिद्वार। श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डे सचिव मा0 मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन ने बुधवार को मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित ’’सरकार जनता के द्वार’’ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ का भ्रमण, रात्रि विश्राम, विभिन्न विभागों के विकासपरक कार्यों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण किया।
सचिव मा0 मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ के भ्रमण के दौरान कहा कि जितने भी क्षेत्रीय अधिकारी हैं, उनका फील्ड भ्रमण अवश्य होना चाहिये। इससे सरकार की जो भी योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं, उनका फीड बैक मिलने के साथ योजना के क्रियान्वयन में अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है, तो उसका भी पता चलाता है। उन्होंने कहा कि अगर जनता में से कोई समस्या लेकर आ रहा है, तो उसे व्यक्ति विशेष की समस्या नहीं समझना चाहिये तथा उसी तरह की समस्या अन्य व्यक्तियों की भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं का मूल्यांकन धरातल पर देखना चाहती है। इसलिये अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जो भी योजनायें चल रही है, उसे व्यावहारिक धरातल पर उतरा जाये।
श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने जन-सहभागिता का उल्लेख करते हुये कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में जन-प्रतिनिधियों आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिये जो भी योजना है उसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिये सभी का आपसी समन्वय बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की योजनायें हैं, उनका लाभ जनता को डोर स्टैप पर ही मिले तथा इनके लिये उसे कार्यालयों का चक्कर न काटना पड़े, इसके लिये हमें निरन्तर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को उन्नत व अग्रणी प्रदेश बनाने में प्रत्येक को अपनी भूमिका व दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करना है।
सचिव मा0 मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 29 सितम्बर,2023 पंचायत घर में पेंशन, राशन कार्ड, अटल आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड के लिये कैम्प लगाया जाये तथा गांववासियों से अनुरोध किया कि वे आयोजित होने वाले इन कैम्पों का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डे सचिव मा0 मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग के गांव भ्रमण व रात्रि विश्राम के दौरान गांववासियों के 29 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से पेंशन दिलाये जाने, राशन कार्ड बनाने, बिजली, आंगनबाड़ी, नालियों की सफाई, माइनर का पक्का करना, कैंसर की बीमारी बहुतायत में सामने आना, फसल का मुआवजा दिलाना तथा दोबारा सर्वे करवाना, शौचालयों का निर्माण, प्रधान मंत्री सम्मान निधि, आवास दिलाया जाना, विद्यालय का उच्चीकरण तथा पानी की निकासी से सम्बन्धित प्रमुख थीं, जिन्हें सचिव मा0 मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था, उनका निराकरण किया तथा अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
सचिव मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शेरपुर खेलमऊ गांव के पानी की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर झबरेड़ा विधायक श्री विरेन्द्र कुमार तथा ब्लाक प्रमुख श्री कवीन्द्र ने भी ग्रामवासियों को सम्बोधित किया।
मा0 विधायक झबरेड़ी एवं सचिव मा0 मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग का ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ पहुंचने पर गांववासियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, डीइएसटीओ सुश्री नीलिनी ध्यानीसमाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, सहायक कोषाधिकारी श्री पंकज गुप्ता, बीडीओ नारसन श्री जयेन्द्र भारद्वाज, ग्राम प्रधान श्री अनूप, सदस्य ग्राम पंचायत सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जागरूकता शिविर में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया
श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की गरिमामय उपस्थिति
खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोलीं- उत्तराखण्ड बन रहा है खिलाड़ियों के लिए अवसरों से भरा प्रदेश