हरिद्वार टीम। जिलाधिकारी हरिद्वार के द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2023 को जनपद हरिद्वार के वन निगम के खनन लॉट में खनन कार्य शुरू करने के आदेश दिये गये, जिसके क्रम में आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह व जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार के द्वारा वन निगम के डी0एल0एम0 रतिराम की उपस्थिति में रवासन नदी के लॉट 1 व लॉट 2 में विधिवत रूप से उद्धघाटन कर दिया गया है, अन्य लॉट कोटावाली में प्रबंध निदेशक वन निगम द्वारा उद्धघाटन किया गया। जिसमें आज 1 अक्टूबर 2013 को वन निगम के 03 खनन लॉट में खनन कार्य शुरू हो चुका है।
वन निगम के डी0एल0एम0 रतिराम ने अवगत कराया है कि रवासन प्रथम में 4 लाख घनमीटर, रवासन द्वितीय में 3 लाख घनमीटर और कोटावाली में 75 हजार घनमीटर उपखनिज का उठान किया जायेगा। इस वर्ष पहली बार यह हुआ है कि वन निगमो के लॉट का संचालन 1 अक्टुबर को शुरू हो रहा है, जिससे निगम को ससमय निकासी पूर्ण करने व राजस्व लक्ष्य पूर्ण करने में सफलता मिलेगी।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह का कहना है कि वन निगम के लॉट खुलने से जनपद में उपखनिज की आपूर्ति पूर्ण होंगी वंही लोगो को उचित मूल्य पर उपखनिज प्राप्त होगा।
जिला खान अधिकारी ने वन निगम के कर्मचारियों को नियमानुसार कार्य करने और सभी मानक दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा नदियों से कोई भी रास्ता किनारे की ओर न खुले उस हेतु किनारों की ओर खंदक खोदने हेतु निर्देश दिये गये है तथा जनपद के सभी खनन उधोगपतियों से वैध उपखनिज वन निगम से क्रय कर प्रयोग करने हेतु अपील की गयी है। आज उद्धघाटन में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, डी0एल0एम0 हरिद्वार रतिराम, खान निरीक्षक मनीष कुमार सहित वन निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
विकसित भारत के लक्ष्य की महत्वपूर्ण कड़ी है बीआईएस
आध्यात्मिक प्रमुख, चिन्मय मिशन त्रिनिदाद और टोबैगो, स्वामी प्रकाशानंदजी पधारे परमार्थ निकेतन
मुख्यमंत्री ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया