हरिद्वार। केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बीएचईएल हरिद्वार इकाई द्वारा, स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बैरियर नम्बर-07 के निकट राव नदी के पुल के पास सफाई अभियान चलाया गया । सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट श्री सत्यदेव आर्य के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ अधिकारियों एवं जवानों के अतिरिक्त, वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन, सीआईएसएफ, हरिद्वार की सदस्याओं आदि ने भाग लिया । इस एक घंटे के अभियान के दौरान पुल के नीचे साफ-सफाई की गयी तथा कचरा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सत्यदेव आर्य ने कहा कि सीआईएसएफ अपने आस-पास के परिवेश में साफ-सफाई के प्रति बेहद गम्भीर है । उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ हरिद्वार परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग भी पूर्णत: वर्जित है । उल्लेखनीय है सीआईएसएफ द्वारा पहले भी समय-समय पर इकाई परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में कई सफाई अभियान चलाए जाते रहे हैं ।
इस अवसर पर वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन, सीआईएसएफ, हरिद्वार इकाई की अध्यक्षा श्रीमती पूनम आर्य, उप अध्यक्षा सुशीला थपलियाल, सहायक कमांडेंट श्री पी. के. थपलियाल, ग्रीन ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री विजय पाल बघेल, श्री जगदीश लाल पहवा, श्री राकेश अरोड़ा पहवा, सीआईएसएफ से ही इंस्पेक्टर श्री राजेश कुमार, श्री नरेंद्र पाल पोरिया, श्री सुरेंदर सिंह रावत, श्री लखबीर सिंह असवाल, श्री बी. एल. मीना तथा श्री योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे ।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री