कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन योजना अंतर्गत ग्राम रसूलपुर टोंगिया में सरसों के पंत श्वेता प्रजाति का फसल प्रदर्शन आयोजित करते हुए कृषि निवेश वितरण करते हुए किसान भाई बहिनों को कृषि प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अशोक शर्मा द्वारा सरसों की फसल की सश्य क्रियाओ, रोग प्रबंधन, कीट प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया । आत्मा योजना के बी टीएम द्वारा किसानों को रबी फ़सलो की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।इफ़को संस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ रामभजन द्वारा कृषको को प्रशिक्षण देते हुए सरसों फसल के साथ साथ रबी की फ़सलो के पोषक तत्व प्रबंधन के साथ साथ नैनों यूरिया एवम् नैनों डीएपी के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रयोग विधि से संबंधित प्रशिक्षण दिया । कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देते हुए सरसों की वैज्ञानिक विधि से खेती के साथ-साथ, फसल बीमा, कृषि यंत्रीकरण के बारे जानकारी दी गई । मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी द्वारा किसानों को पी एम किसान योजना के साथ साथ कृषि विभाग में संचालित योजना एवं फसल बीमा के बारे में किसानों को जानकारी दी गई । सहायक कृषि अधिकारी राजकुमार एवम् विकास खंड प्रभारी मोहित कुमार द्वारा कृषि विभाग में उपलब्ध कृषि निवेश एवं बीज के बारे में एवम् अनुदान की जानकारी उपलब्ध कराये गई ।प्रशिक्षण में फसल प्रदर्शन हेतु किसानों को सरसों के पंत श्वेता प्रजाति के बीज, कीटनाशक, सल्फ़र माइक्रो न्यूट्रिएंट वितरण किया गया ।प्रशिक्षण में प्रगतिशील कृषक रामलाल,राजकिशोर,ख़ुशीराम,सदाब सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे ।
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
एसडीआईएमटी संस्थान में विष्वकर्मा पूजा का आयोजन सृष्टि के पहले इंजीनियर थे भगवान विष्वकर्मा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान