October 13, 2024

काॅम्पीटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए सही स्ट्रेटेजी जरूरी: नितिन विजय


हरिद्वार। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि किसी भी काॅम्पीटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए सही स्टेªेटजी जरूरी है। पत्रकारो से वार्ता करते हुए नितिन विजय ने कहा कि मोशन एजुकेशन 17 सालों में लाखों बच्चों को जेईई और नीट की तैयारी करवा चुका है। कोटा में बच्चों के सलेक्शन के लिए अनुभवी फैकल्टीज से पाठ्यक्रम पूरा करवाकर अपडेट अध्ययन सामग्री और टेक्नोलाॅजी सपोर्ट दी जाती है। यह सुविधा अब हरिद्वार में भी उपलब्ध है। यहां डाउट क्लीयर कर नियमित रूप से टेस्ट करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह शानदार सिस्टम तभी रिजल्ट देता है जब स्टूडेंट नियमित रूप से कक्षा में आएं। होमवर्क समय पर पूरा करे। बैकलाॅग नहीं बनने दे। रोजाना कोचिंग सहित 12 से 15 घंटे अध्ययन करें। विद्यार्थियों को शिक्षक पर पूरा भरोसा करना चाहिए। शिक्षक को पता होता है कि वह किस तरह से ज्ञान प्रदान करेगा। आत्मविश्वास, ईमानदारी से छात्रों को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।