हरिद्वार। मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित ’’सरकार जनता के द्वार’’ के अन्तर्गत बुधवार को ग्राम चौली शहाबुद्दीन तहसील भगवानपुर में ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी गयी तथा उनका निस्तारण किया गया।
’’सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से पेंशन, आवास, भूकटाव, मुआवजा, पानी की निकासी, भूमि सम्बन्धी मामले, स्कूल में अतिरिक्त कमरों का निर्माण आदि प्रकरण प्रमुख थे, जिन्हें एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार ने मौके पर ध्यानपूर्वक सुना, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण एसडीएम भगवानपुर ने मौके पर ही विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश की उपस्थिति में किया।
इस मौके पर भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश ने भी ग्रामवासियों को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, तहसीलदार, बीडीओ, ग्राम प्रधान,सदस्य ग्राम पंचायत सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………………….
More Stories
उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए आउटसोर्स कार्मिकों को रखा जाए:मुकेश कुमार
उर्स/मेले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिश्रा ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया