युवक के प्रेम जाल में फंसकर अपने पति को तलाक देने वाली महिला पति के साथ युवक से भी हाथ धो बैठी। आरोपित युवक शादी की तारीख तय कर गायब हो गया। महिला ने पुलिस में तहरीर देकर युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जबकि पीडि़ता और आरोपित की 3 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी। आरोपी ने महिला के गहने भी बिकवा दिए। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह गायब हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसका संपर्क अरपान गोयल नाम के युवक से हुआ। दोनों में दोस्ती हुई तो आरोपी पीडि़ता से शादी करने की बात कहता रहा। उसके बहकावे में आकार पीडि़ता ने अपने पति से तलाक लिया और आरोपी के साथ लिव इन में रहने लगी। इस दौरान आरोपी पीडि़ता संग शारीरिक संबंध बनाता रहा।
कहा कि आगामी तीन नंवबर को दोनों को शादी आर्य समाज मंदिर में होनी तय थी। इस बीच आरोपी ने शादी से मना कर दिया। आरोप है कि उसने साथ में रहते हुए पीडि़ता के दो लाख रुपये के गहने बिकवा दिए। इसके अलावा भी कई हजार रुपये उससे उधार लिए। आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी।
एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
More Stories
पति अपनी पत्नी पर बात-2 में तान देता था बंदूक; डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित; शस्त्र ज़ब्त
हरिद्वार पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये
वासुदेव लाल मेमोरियल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की मे संपन्न हुई स्तरीय विज्ञान मेला एग्जीबिशन प्रतियोगिता