हरिद्वार।उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक ऋषिकुल कश्यप धर्मशाला में हुई। बैठक के द्वारा सरकार से कलेक्ट्रेट को मिनी सचिवालय का दर्जा देने की मांग की गयी और कनिष्ठ सहायक का वेतनमान 2800 करने की मांग की गई। संघ का कहना है कि राज्य मैं नायब् तहसीलदार के पदो पर 10 फ़ीसदी पदोन्नति रुकी हुई है सरकार प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की जेष्ठता सूची को अध्यविक भी नहीं किया गया है। संघ के महामंत्री नवल किशोर ने कहा है कि कलेक्ट्रेट संवर्ग में स्वीकृत पदों के सापेक्ष भर्तियां नहीं हुई है जिस कारण कार्य भी नहीं हो पाता है । उन्होंने कहा कि कर्मचारीयों को ओवरटाइम करना पड़ता है ओवरटाइम टाइम की व्यवस्था भी सरकार को करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नैनीताल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के साथ हुई अभद्रता व्यवहार दोबारा ना हो।पुरानी पेंशन को बहाली करने की मांग भी की गई। बैठक में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत राज्य के पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार में भव्य रूप से संपन्न हुआ योग योगेश्वर महाप्रभु श्री रामलाल जी भगवान का शुभ जन्मोत्सव
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में सहकारिता से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
श्रीराम नवमी पर परमार्थ निकेतन में आध्यात्मिक उल्लास और आनंद