हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी ने मंगलवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती-राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समाज को नशामुक्त हेतु जागृत किये जाने के उद्देश्य से महिला एवं पुरूष वर्ग में रन फॉर यूनिटी दौड़ को कचहरी चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान, जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन तथा जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद द्वारा किया गया।
रन फोर यूनिटी दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के 300 बालक/बालिकाओं एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें लक्की ड्रा के माध्यम से 75 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री पी. एल शाह द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियो को भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिये भी प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर श्रीमती महेशी आर्य, श्री प्रदीप कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती शिखा बिष्ट, श्री रविन्द्र कुमार यादव प्रशासनिक अधिकारी श्री अशोक वर्मा, श्रीमती राधिका कुशवाहा, श्री मनोज कुमार, श्री अभिषेक एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, पुलिस विभाग के कार्मिकों सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए आउटसोर्स कार्मिकों को रखा जाए:मुकेश कुमार
उर्स/मेले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिश्रा ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया