September 10, 2024

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सोलानी नदी में गिरने वाले नालों के सैम्पल टेस्टिंग की रिपोर्ट यथाशीघ्र भेजने के निर्देश दिये


हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में मा0 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली में विचाराधीन वाद श्री वी0के0 त्यागी बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य के सम्बन्ध में मा0 एन0जी0टी0 द्वारा विगत 10 अक्टूबर2023 को सुनवाई करते हुये दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने मा0 एन0जी0टी0 द्वारा विगत 10 अक्टूबर2023 को सुनवाई करते हुये दिये गये निर्देशों के अनुपालन में बी0डी0ओ0 भगवानपुर, रूड़की, लक्सर एवं खानपुर को निर्देशित किया कि वे सोलानी नदी के रिजुवनेशन के सम्बन्ध में वृृक्षारोपण हेतु स्पष्ट एवं विस्तृत प्लान तैयार कर 01 सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजना निदेशक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जगजीतपुर हरिद्वार को निर्देशित किया कि वे 01 सप्ताह में सोलानी नदी में गिरने वाले नालों को टैप करने हेतु एस0टी0पी0 निर्माण के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश रूड़की से इस क्रम में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की अद्यतन स्थिति से अवगत करायें।
श्री पी0एल0 शाह ने बैठक में एनजीटी के निर्देशों के क्रम में राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, रूड़की एवं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि वे संयुक्त सर्वे कर सोलानी नदी के किनारे पड़ने वाली नदी भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट देने के साथ ही सिंचाई विभाग, प्लड प्लैन जोनिंग के निर्धारण के सम्बन्ध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे मधुमक्खी पालन एवं औषधीय जड़ी- बूटी उत्पादन के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र देना सुनिश्चित करें। इसी तरह उन्होंने वन विभाग के प्रतिनिधि को बाम्बू प्लांटेशन के सम्बन्ध में प्लान तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में एनजीटी के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय रूड़की के प्रतिनिधि को सोलानी नदी में गिरने वाले नालों के सैम्पल टेस्टिंग की रिपोर्ट यथाशीघ्र भेजने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वांईट मजिस्टेªेट रूड़की श्री अभिनव शाह, प्रोजेक्ट मैनेजर, गंगा पेयजल निगम सुश्री मिनाक्षी मित्तल, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, रूड़की श्री एस0पी0 गुप्ता, बी0डी0ओ0 रूड़की, श्री एस0पी0 थपालियाल, जिला उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह, वन क्षेत्राधिकारी रूड़की श्री विनय कुमार राठी, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग रूड़की श्री पी0एल0 नौटियाल, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग रूड़की श्री जे0एस0 ज्याडा़, एच0आर0एस0, बहादराबाद श्री अमर जीत शाह, ए0बी0डी0ओ0 ब्लॉक लक्सर श्री शीषपाल सिंह, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रूड़की सुश्री स्वाति कालरा, ए0डी0ओ0पी0, खानपुर श्री दिनेश सेमवाल, जिलेदार सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश श्री देवेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।