हरिद्वार।संपूर्ण जगत का कल्याण करती हैं मां चंडी देवी तथा मां अंजना देवी श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार की पर्वतमाला मां गंगा की तलहटी मे सदियों पुराने मां चंडी देवी तथा मां अंजना देवी मंदिर सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहे हैं। श्यामपुर कांगड़ी स्थित प्रसिद्ध श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत 1008 स्वामी श्याम सुंदर दास जी महाराज ने अपने भक्तजनों के साथ मां चंडी देवी तथा मां अंजना देवी के दर्शन किए। इस अवसर पर मां अंजना देवी मंदिर के श्री महंत सतीश गिरी महाराज ने श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज को चुनरी उढा कर उनका भव्य अभिनंदन स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भी श्री महंत सतीश गिरी जी महाराज का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा सभी भक्तों के कष्ट हारती है मां चंडी देवी तथा मां अंजना देवी जो भक्त मां अंजना देवी की आराधना करते हैं हनुमान जी उनकी सभी मनवांछित इच्छाओं की पूर्ति करते हुए उन्हें सुख समृद्धि वैभव प्रदान करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत सतीश गिरी जी महाराज ने कहा जो भक्त सच्ची आस्था के साथ मां अंजना देवी के दरबार में माथा टेकते हैं उन भक्तों पर भगवान श्री राम प्रसन्न होते हैं उनके सभी मनोरथ पूर्ण करते
More Stories
राज्यपाल ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित “एआई: विश्वास एवं भविष्य” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में प्रतिभाग किया
जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जायेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान
परमार्थ निकेतन में श्रीमद्भागवत भाव कथा का शुभारम्भ