हरिद्वार। उत्तर प्रदेश बागपत के निश्चय राणा ने प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गढ़मीरपुर की एक महिला द्वारा उनके खिलाफ झूठी मनगढ़ंत शिकायत कर षड़यंत्र के तहत गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़ित निश्चय राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश बागपत में उनके पिता की हत्या के बाद ग्राम प्रधान लगातार उन पर फैसले का दबाव बनाने के चक्कर में झूठी शिकायतें कर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहा है। बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाकर मेरा व मेरे परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। निश्चय राणा ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। निश्चय राणा ने यह भी बताया कि मैं बागपत का निवासी हूं। हरिद्वार से मेरा कोई जुड़ाव नहीं है। उसके बावजूद भी महिला द्वारा षड़यंत्र कर मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता की हत्या के बाद लगातार इस तरह के प्रकरण हत्या में शामिल उनके परिवार के लोग इस तरह के प्रंपच रचकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
More Stories
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित
राज्य भर में कुट्टू आटे पर निगरानी अभियान जारी, खुले में कुट्टू के आटे की ब्रिकी पर लगा अंकुश
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा जिला प्रशासन