November 23, 2024

हरिद्वार शहर के ड्रेनेज मास्टर प्लान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक ली


हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में हरिद्वार शहर के ड्रेनेज मास्टर प्लान के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुईं।
जिलाधिकारी को बैठक में हरिद्वार शहर के ड्रेनेज मास्टर प्लान के सम्बन्ध में मैसर्स वेंकटेश्वर इण्टरप्राइजेज एण्ड फीडबैक इंफ्रा प्रा0लि0 पूणे ने शहीद भगत सिंह चौक-ज्वालापुर वॉटर लॉगिंग एरिया, भूपत वाला क्षेत्र तथा लक्सर आदि जल भराव वाले क्षेत्रों के ड्रैनेज मास्टर प्लान में कितनी लागत आयेगी,, कुल कितने किलोमीटर का ड्रेनेज प्लान होगा, उसकी क्षमता कितनी होगी तथा किस तरह से ड्रैनेज प्लान को अमलीजामा पहनाया जायेगा आदि के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दी।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने मैसर्स वेंकटेश्वर इण्टरप्राइजेज एण्ड फीडबैक इंफ्रा प्रा0लि0 पूणे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बैठक में ड्रेनेज सिस्टम पर हुये विचार-विमर्श के अनुसार अपना विस्तृत प्रस्ताव सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुये प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, एसडीएम श्री अजय बीर सिंह, उप निदेेशक राजाजी टाइगर रिजर्व, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई श्रीमती मंजू, अधिशासी अभियन्ता, अधिशासी अभियन्त लोक निर्माण श्री सुरेश सिंह तोमर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अनुरक्षण शाखा गंगा श्रीमती मीनाक्षी मित्तल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed