हरिद्वार: मलेशिया के जोहोर बाहरू में 10 से 15 दिसम्बर तक एशियन क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया । हरिद्वार की श्रीमती सुजाता कौल ने इस प्रतियोगिता के 84 किलोग्राम वर्ग में, भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए 01 स्वर्ण तथा 01 रजत पदक जीतकर, देश के साथ-साथ उत्तराखंड का भी गौरव बढ़ाया है ।
श्रीमती कौल ने अपनी सफलया का श्रेय अपने प्रशिक्षक श्री अमित कुमार तथा सुश्री मानषी त्रिपाठी को देते हुए कहा कि उनके अनवरत सहयोग, समर्पण तथा कुशल प्रशिक्षण के बल पर ही वह पदक जीतने में सफल हो सकीं । वहीं उनके दोनों प्रशिक्षकों ने श्रीमती सुजाता कौल की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं । उनके प्रशिक्षकों ने कहा कि श्रीमती कौल की इस उपलब्धि से हम सभी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती सुजाता कौल इससे पहले भी विभिन्न स्तरों की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक पदक जीत चुकी हैं । गत वर्ष पावर लिफ्टिंग इंडिया, उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियंशिप में भी श्रीमती सुजाता कौल ने 03 स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे ।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री