हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण, खेल, शिक्षा तथा पंचायत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी श्री पी0सी0 पाण्डेय ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद को खेल महाकुम्भ-2023 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग, हैण्डबॉल, हॉकी, वालीबॉल की प्रतियोगितायें आयोजित करने हेतु आवंटित हुई हैं, जिनका शुभारम्भ एथलेटिक्स की प्रतियोगिता से मुख्य अतिथि द्वारा आगामी 20 दिसम्बर को किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में खिलाड़ियों तथा आगन्तुकों के आवासीय व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि आवासीय व्यवस्था इन्द्रा प्रियदर्शिनी कामकाजी महिला छात्रावास, वन्दना कटारिया हॉकी छात्रावास, बीएचईएल गेस्ट हाउस, त्रिशुल अतिथि गृह आदि में की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी जगह साफ-सफाई आदि पर पूरा ध्यान रखा जाये। पीने के पानी की व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिये कि जहां-जहां पर पानी की आवश्यकता हो उसकी पूरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
परिवहन की व्यवस्था का जिक्र करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि खिलाड़ियों तथा आगन्तुकों के आवागमन हेतु एआरटीओ से सामंजस्य स्थापित करते हुये पर्याप्त आवश्यकतानुसार छोटे तथा बड़े वाहनों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा खेलों का आयोजन कहां-कहां किये जायंेगे, के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि मल्टीपरपज हॉल एवं खेल मैदान,, जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनादाबाद, बीएचइएल खेल प्रांगण, पुलिस लाइन- मल्टी परपज हॉल एवं खेल मैदान, पीएचसी खेल मैदान सुभाषनगर आदि स्थानों में आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस सहित चिकित्सा सम्बन्धी सभी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जहां-जहां पर मोबाईल टायलेट की आवश्यकता हो वहां-वहां मोबाइल टायलेट स्थापित करें तथा कहीं पर भी साफ-सफाई सम्बन्धी अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर बॉक्सिंग एसोसिएशन से श्री विशाल गर्ग, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, जिला खेल अधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग, अधिशासी अभियन्ता श्री मदन सेन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आशुतोष भण्डारी, उप क्रीड़ाधिकारी श्री प्रदीप कुमाार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, एसीएमओ डॉ0 अनिल वर्मा, अधिशासी अधिकारी शिवालिक नगर श्री सुभाष कुमार, खेल प्रशिक्षक ऋषिपाल सिंह, जिला खेल समन्वयक श्री गजेन्द्र सिंह, सचिव जिला खो-खो एसोसिएशन श्री सूरज चौधरी सहित सम्बन्धत पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
डीएम के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट
जनपद में प्रेक्षक, व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०)पिथौरागढ़ द्वारा की लाईजनिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति
आयुक्त ने ग्राम बैठोली ग्यारह पाली मैं विगत दोनों आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया