जिलाधिकारी की हुई परिवहन व्यावसायियों के साथ एक बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में परिवहन व्यावसायियों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी को बैठक में ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट काग्रेंस के पदाधिकारियों आदि ने सिडकुल हरिद्वार में पार्किंग आदि की समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया कि जो गाड़ियां पार्किंग के बाहर खड़ी रहती हैं, उनसे भी पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ििनर्देश दिये कि पार्किंग का ठेकेदार केवल पार्किंग के अन्दर ही पार्किंग शुल्क की वसूली कर सकता है। पार्किंग के बाहर जो भी गाड़ी अगर व्यवस्था के अधीन नहीं खड़ी है, तो उसका चालान काटा जाये।
परिवहन व्यावसायियों ने बैठक में सिडकुल हरिद्वार भगवानपुर, रूडकी इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय के निमार्ण का प्रकरण जिलाधिकारी के सामने रखा । इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इण्डस्ट्रीयल एरिया में कुल कितनी गाड़ियों का आवागमन होता है, कहां-कहां सार्वजनिक शौचालयों की आवश्यकता है, का पूरा विवरण 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उस अनुसार परिवहन व्यावसायियों आदि के लिये सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जा सके। बैठक में सिडकुल हरिद्वार एवं भगवानपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को परिवहन व्यावसायियों ने बैठक में जुगाड़ वाहन व ई-रिक्शा से हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जुगाड़ वाहनों पर कार्रवाई करने के सम्बन्ध में एक सघन अभियान चलाया जाये। भगवानपुर से ईमलीखेडा-धनौरी बहादराबाद रोड पर ट्रको की नोएंट्री का प्रकरण बैठक में रखा गया तो इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में परीक्षण कराया जायेगा तभी कोई निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में परिवहन व्यावसायियों ने इण्डस्ट्रीयल एरिया भगवानपुर एवं रूडकी की सड़कों की मरम्मत तथा पुर्ननिर्माण का प्रकरण रखा, तो सम्बन्धित अधिकारियों ने वस्तुस्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका एक सर्वे कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, जीएमडीआईसी श्रीमती पल्लवी गुप्ता, एआरटीओ श्रीमती रश्मि पन्त, ईई लोक निर्माण श्री मोहम्मद आरिफ खान, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल, प्रदेश महासचिव ऑल इण्डिया मोेटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, श्री आदेश सैनी, श्री राव आफताब, श्री राजेश कुमार, श्री रवि, श्री नरेश कुमार शर्मा, श्री सुरेश कुमार राणा, श्री जैकेश गिरि, श्री राजेश भट्ट, श्री रवीन्द्र सिंह मान, श्री दलजीत सिंह मान, श्री मनजीत सिंह सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ